छत्तीस घंटे में 5000 किमी की यात्रा कर चार राज्यों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे मोदी

By भाषा | Updated: April 1, 2021 20:18 IST2021-04-01T20:18:04+5:302021-04-01T20:18:04+5:30

Modi will address public meetings in four states by traveling 5000 km in thirty-six hours | छत्तीस घंटे में 5000 किमी की यात्रा कर चार राज्यों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे मोदी

छत्तीस घंटे में 5000 किमी की यात्रा कर चार राज्यों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे मोदी

नयी दिल्ली, एक अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार और शुक्रवार के बीच चार चुनावी राज्यों में 36 घंटे के भीतर पांच हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी का सफर करेंगे।

भाजपा मीडिया विभाग के प्रमुख अनिल बलूनी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली से असम, असम से पश्चिम बंगाल, पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु और तमिलनाडु से केरल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे 36 घंटे में 5,000 किमी से अधिक का सफर और चार राज्यों में चुनाव प्रचार। यही है परिश्रम की पराकाष्ठा। नमन!’’

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री आज सुबह दिल्ली से सीधे असम के कोकराझार पहुंचे और वहां लगभग साढ़े 11 बजे उन्होंने दिन की पहली चुनावी रैली को संबोधित किया। इसके बाद वह पश्चिम बंगाल के जयनगर पहुंचे। वहां पौने तीन बजे के करीब उन्होंने एक जनसभा और फिर तकरीबन साढ़े चार बजे राज्य के उलुबेरिया में चुनावी रैली को संबोधित किया।

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल से बृहस्पतिवार को ही तमिलनाडु के मदुरै पहुंचेंगे और वहां स्थित मीनाक्षी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।

अगले दिन प्रधानमंत्री मदुरै में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे। राज्य में छह अप्रैल को मतदान होना है। राज्य में भाजपा और अन्नाद्रमुक के गठबंधन का मुकाबला द्रमुक और कांग्रेस के गठबंधन से है।

रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री केरल के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

उल्लेखनीय है 30 मार्च को प्रधानमंत्री ने केरल के पालक्काड और तमिलनाडु के धारापुरम में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi will address public meetings in four states by traveling 5000 km in thirty-six hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे