मोदी पंजाब दौरे के दौरान कपूरथला में मेडिकल कॉलेज की नींव रखेंगे
By भाषा | Updated: December 30, 2021 19:47 IST2021-12-30T19:47:15+5:302021-12-30T19:47:15+5:30

मोदी पंजाब दौरे के दौरान कपूरथला में मेडिकल कॉलेज की नींव रखेंगे
कपूरथला, 30 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के फिरोजपुर दौरे के दौरान पांच जनवरी को डिजिटल माध्यम से कपूरथला में एक मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करेंगे।
पंजाब भाजपा नेता उमेश शारदा ने बृहस्पतिवार को कहा कि 24 एकड़ में बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज पर 325 करोड़ रुपये की लागत आएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय सिविल अस्पताल से सटे बाइपास रोड पर इसका निर्माण किया जाएगा और 2024 तक यह तैयार हो जाएगा।
प्रधानमंत्री पांच जनवरी को फिरोजपुर जिले में चंडीगढ़ स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) के एक उपग्रह केंद्र का उद्घाटन करने वाले हैं। वह कार्यक्रम के बाद एक रैली को भी संबोधित कर सकते हैं।
शारदा ने दावा किया कि रेल कोच फैक्ट्री की स्थापना के बाद से कपूरथला में मेडिकल कॉलेज एकमात्र बड़ी परियोजना है। फैक्ट्री की आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1985 में रखी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।