मोदी शुक्रवार को सीएसआईआर सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे
By भाषा | Updated: June 3, 2021 22:42 IST2021-06-03T22:42:53+5:302021-06-03T22:42:53+5:30

मोदी शुक्रवार को सीएसआईआर सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे
नयी दिल्ली, तीन जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) सोसाइटी की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
सीएसआईआर सोसाइटी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग का हिस्सा है।
पीएमओ ने कहा कि इसकी गतिविधियां देशभर की 37 प्रयोगशालाओं और 39 आउटरीच केंद्रों तक फैली हैं। सोसाइटी के सदस्यों में नामचीन वैज्ञानिक, उद्योगपति और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इनकी बैठक सालाना होती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।