मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने की उद्योगों से अपील, कहा- चीन से बाहर जा रहे उद्योगों को आकर्षित करने के लिए खुद को बनाएं बेहतर

By भाषा | Updated: May 2, 2020 19:32 IST2020-05-02T19:32:26+5:302020-05-02T19:32:51+5:30

एमएसएमई और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एक अन्य बड़े राहत पैकेज के सिफारिश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की गई है और उन्हें जल्द ही इस बारे में घोषणा की उम्मीद है।

Modi government minister Nitin Gadkari appealed to industries, said- make yourself better to attract industries going out of China | मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने की उद्योगों से अपील, कहा- चीन से बाहर जा रहे उद्योगों को आकर्षित करने के लिए खुद को बनाएं बेहतर

नितिन गडकरी (फाइल फोटो)

Highlightsनितिन गडकरी ने विश्वास जताया कि 25 लाख एमएसएमई का इस साल के अंत तक पुनर्गठन किया जाएगा।भारतीय रिजर्व बैंक ने ऋण पुनर्गठन योजना को 31 मार्च 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया है।

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया भर के कारोबारी चीन से बाहर निकलना चाहते हैं और उनके निवेश को आकर्षित करने के लिए भारतीय उद्योगों को खुद को बेहतर बनाने की जरूरत है। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के चलते चीन के खिलाफ बढ़ती ‘‘घृणा’’ से फायदा उठाने के लिए प्रेरित किया।

एमएसएमई और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने फिक्की महिला संगठन के सदस्यों से एक वेबवार्ता के दौरान कहा कि एक अन्य बड़े राहत पैकेज के सिफारिश प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से की गई है और उन्हें जल्द ही इस बारे में घोषणा की उम्मीद है। गडकरी ने विश्वास जताया कि 25 लाख एमएसएमई का इस साल के अंत तक पुनर्गठन किया जाएगा।

भारतीय रिजर्व बैंक ने ऋण पुनर्गठन योजना को 31 मार्च 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया है। गडकरी ने कहा कि जापान, अमेरिका, जर्मनी और अन्य यूरोपीय देशों के बड़े उद्योग चीन के साथ व्यापार नहीं करना चाहते हैं और अपने कारोबार को वहां से बाहर ले जाना चाहते हैं। उन्हें इसे भारतीय उद्योग और उद्यमियों के लिए ‘‘सुनहरा अवसर’’ बताया।  

इसके साथ ही नितिन गडकरी ने कहा कि देश के कई शहरों में स्थिति गंभीर है।  दिल्ली, मुंबई, पुणे जैसे कई शहरों में आज भी समस्या विकट है। रेड जोन में हमें संभल कर चलना होगा। यह बात भी है कि इस दौरान केंद्र सरकार ने कई चीजों में छूट भी दी। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे उद्योग धंधे भी शुरू हो गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग शुरू हो गए हैं।

नितिन गडकरी ने कहा कि सभी के हितों की रक्षा करते हुए आगे जाएंगे। धीरे- धीरे उद्योगों में काम शुरू हो रहा है और इसमें हम सभी को सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार लोगों का ध्यान रख रही है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के लिए अनाज के बड़े भंडार खोल दिए हैं।

Web Title: Modi government minister Nitin Gadkari appealed to industries, said- make yourself better to attract industries going out of China

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे