अन्नदाता की तकदीर और तस्वीर बदल रही है मोदी सरकार: पूनियां

By भाषा | Updated: October 30, 2021 19:59 IST2021-10-30T19:59:14+5:302021-10-30T19:59:14+5:30

Modi government is changing the fate and picture of Annadata: Pooni | अन्नदाता की तकदीर और तस्वीर बदल रही है मोदी सरकार: पूनियां

अन्नदाता की तकदीर और तस्वीर बदल रही है मोदी सरकार: पूनियां

जयपुर, 30 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनियां ने शनिवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध होकर उनकी तकदीर और तस्वीर बदल रही है।

उन्होंने यहां भाजपा प्रदेश मुख्यालय में किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) की राज्य स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसानों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता से ही आज देश एवं राजस्थान के अन्नदाता की तकदीर व तस्वीर दोनों बदल रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘देश की दशा एवं दिशा बदलने का कोई सोपान या पड़ाव है, तो उसके लिए मोदी सरकार की किसान उत्पादक संगठन योजना (एफपीओ) है, इसलिए जरूरत है एफपीओ को लेकर नई ऊर्जा से कार्य करने की।’’

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार समय-समय पर फसलों के समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के प्रति समर्पित है।

इसके साथ ही भाजपा नेता ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।

कार्यक्रम को संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवां, राज्य के पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने संबोधित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi government is changing the fate and picture of Annadata: Pooni

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे