लाइव न्यूज़ :

मोदी सरकार ने बहाल किया केदारनाथ धाम का गौरव : चौबे

By भाषा | Updated: November 5, 2021 18:57 IST

Open in App

नयी दिल्ली, पांच नवंबर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार ने केदारनाथ धाम के गौरव को बहाल किया है। चौबे यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदिगुरु शंकराचार्य की पुनर्निर्मित समाधि पर उनकी प्रतिमा के अनावरण का प्रसारण देखने के लिए साधुओं व 2013 के बाढ़ पीड़ितों के परिजनों के साथ मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि 2013 की आपदा के दौरान वह भी इस पवित्र स्थल पर फंस गए थे और उनके समूह के कई सदस्यों की जान भी उस दौरान चली गई थी।

उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक बेहद भावुक क्षण है। मैंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ वहां कई दिनों तक जीवन के लिए संघर्ष किया। आदि शंकराचार्य की समाधि को काफी क्षति पहुंची थी। मेरे समूह के आधे से अधिक सदस्यों ने अपनी जान गंवा दी। केदारनाथ धाम की दिव्य महिमा मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद वापस लौटी है।”

मोदी के कार्यक्रम को बड़े पर्दे पर देखने के लिए देश भर के शंकराचार्य से जुड़े पवित्र स्थलों पर साधु और श्रद्धालु जुटे।

चौबे ने कहा कि त्रासदी के बाद वहां की स्थिति से लोगों को अवगत कराने के लिए वह यहां जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए थे, लेकिन केंद्र और राज्य की कांग्रेस सरकारें “बहुत उदासीन” थीं।

चौबे ने कहा कि मोदी के निरंतर प्रयासों ने पवित्र स्थान की महिमा को बहाल किया है और प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं से पर्यटकों को बहुत मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “उत्तराखंड के लोग मेरे इन शब्दों को लिखकर रख लें । जिस तेज गति से बुनियादी ढांचे का निर्माण हो रहा है और पिछले 100 साल में जितने यात्री यहां आए हैं, आने वाले 10 सालों में उससे भी ज्यादा आयेंगे।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भगवान शिव के धाम केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया और कहा कि उनकी पुन: निर्मित समाधि पर उनकी प्रतिमा के समक्ष बैठने का अनुभव बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।

एक ही शिला काटकर बनाई गई शंकराचार्य की बारह फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के बाद प्रधानमंत्री ने उसके समक्ष बैठकर उनकी आराधना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार10 कंपनियों में से 5 का मार्केट कैपिटल 72,285 करोड़ बढ़ा, जानें सबसे ज्यादा किसे हुआ फायदा

कारोबारदिसंबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने निकाले 11820 करोड़ रुपये, जानें डिटेल

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा