मोदी सरकार ने बहाल किया केदारनाथ धाम का गौरव : चौबे

By भाषा | Updated: November 5, 2021 18:57 IST2021-11-05T18:57:13+5:302021-11-05T18:57:13+5:30

Modi government has restored the pride of Kedarnath Dham: Choubey | मोदी सरकार ने बहाल किया केदारनाथ धाम का गौरव : चौबे

मोदी सरकार ने बहाल किया केदारनाथ धाम का गौरव : चौबे

नयी दिल्ली, पांच नवंबर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को कहा कि मोदी सरकार ने केदारनाथ धाम के गौरव को बहाल किया है। चौबे यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदिगुरु शंकराचार्य की पुनर्निर्मित समाधि पर उनकी प्रतिमा के अनावरण का प्रसारण देखने के लिए साधुओं व 2013 के बाढ़ पीड़ितों के परिजनों के साथ मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि 2013 की आपदा के दौरान वह भी इस पवित्र स्थल पर फंस गए थे और उनके समूह के कई सदस्यों की जान भी उस दौरान चली गई थी।

उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक बेहद भावुक क्षण है। मैंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ वहां कई दिनों तक जीवन के लिए संघर्ष किया। आदि शंकराचार्य की समाधि को काफी क्षति पहुंची थी। मेरे समूह के आधे से अधिक सदस्यों ने अपनी जान गंवा दी। केदारनाथ धाम की दिव्य महिमा मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद वापस लौटी है।”

मोदी के कार्यक्रम को बड़े पर्दे पर देखने के लिए देश भर के शंकराचार्य से जुड़े पवित्र स्थलों पर साधु और श्रद्धालु जुटे।

चौबे ने कहा कि त्रासदी के बाद वहां की स्थिति से लोगों को अवगत कराने के लिए वह यहां जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए थे, लेकिन केंद्र और राज्य की कांग्रेस सरकारें “बहुत उदासीन” थीं।

चौबे ने कहा कि मोदी के निरंतर प्रयासों ने पवित्र स्थान की महिमा को बहाल किया है और प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं से पर्यटकों को बहुत मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “उत्तराखंड के लोग मेरे इन शब्दों को लिखकर रख लें । जिस तेज गति से बुनियादी ढांचे का निर्माण हो रहा है और पिछले 100 साल में जितने यात्री यहां आए हैं, आने वाले 10 सालों में उससे भी ज्यादा आयेंगे।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भगवान शिव के धाम केदारनाथ में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया और कहा कि उनकी पुन: निर्मित समाधि पर उनकी प्रतिमा के समक्ष बैठने का अनुभव बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।

एक ही शिला काटकर बनाई गई शंकराचार्य की बारह फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करने के बाद प्रधानमंत्री ने उसके समक्ष बैठकर उनकी आराधना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi government has restored the pride of Kedarnath Dham: Choubey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे