मोदी ने हिंदू विरासत माह संपन्न होने पर अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद को बधाई दी

By भाषा | Updated: November 1, 2021 00:50 IST2021-11-01T00:50:23+5:302021-11-01T00:50:23+5:30

Modi congratulates Vishwa Hindu Parishad of America on the completion of Hindu Heritage Month | मोदी ने हिंदू विरासत माह संपन्न होने पर अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद को बधाई दी

मोदी ने हिंदू विरासत माह संपन्न होने पर अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद को बधाई दी

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के विश्व हिंदू परिषद को उसके हिंदू विरासत माह समारोह संपन्न होने पर बधाई दी।

विश्व हिंदू परिषद (विहिप-अमेरिका) अमेरिका और कनाडा के करीब 100 संगठनों का साझा मंच है जो हिंदू विरासत माह का समापन समारोह मना रहा है।

मोदी ने परिषद को लिखी चिट्ठी में कहा कि इस उत्सव से भारतीय समुदाय के सदस्यों को अपनी मातृभूमि से जुड़ाव को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी संपन्न संस्कृति और विरासत की सार्वभौमिकता, समय से परे अपील करती है जिसकी जड़ें सभी प्रकार के जीवों के कल्याण और देखभाल में हैं। इसका अंतनिर्हित संदेश मानवता को रोजमर्रा की चुनौतियों के समाधान का रास्ता दिखाता है।’’

मोदी ने पत्र में कहा, ‘‘भारतीय समुदाय के लोग भारतीय संस्कृति, परंपरा और मूल्यों के दूत हैं। ऐसे आयोजन ‘भारतीयता’ और ‘सनातन’ विचारों और मूल्यों से जुड़ाव को मजबूत करने में मदद करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi congratulates Vishwa Hindu Parishad of America on the completion of Hindu Heritage Month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे