मोदी ने लगातार दूसरी बार केरल का मुख्यमंत्री बनने पर विजयन को दी बधाई
By भाषा | Updated: May 20, 2021 17:49 IST2021-05-20T17:49:44+5:302021-05-20T17:49:44+5:30

मोदी ने लगातार दूसरी बार केरल का मुख्यमंत्री बनने पर विजयन को दी बधाई
नयी दिल्ली, 20 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार केरल की सत्ता की बागडोर संभालने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता पिनराई विजयन को बृहस्पतिवार को बधाई दी।
विजयन ने एक सादे सामरोह में राजधानी तिरुवनंतपुरम में केरल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 77 वर्षीय विजयन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने और अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करने के लिए पिनराई विजयन को बधाई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।