मनसे का ठाकरे सरकार पर हमला, कहा- कर्ज माफी में लगाई गयी शर्त किसानों से नाइंसाफी है
By भाषा | Updated: December 29, 2019 05:54 IST2019-12-29T05:51:30+5:302019-12-29T05:54:57+5:30

मनसे का ठाकरे सरकार पर हमला, कहा- कर्ज माफी में लगाई गयी शर्त किसानों से नाइंसाफी है
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने शनिवार को कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा घोषित कृषि ऋण माफी में लगायी गयी शर्त किसानों से नाइंसाफी है क्योंकि ऐसे में उनमें से ज्यादातर इस माफी के पात्र नहीं बन पायेंगे।
मनसे नेता अनिल शिडोर ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूर्ण कृषि ऋण माफी की वादा किया था और शनिवार को जारी सरकारी प्रस्ताव में लगायी गयी शर्त निंदनीय है।
सरकारी प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘ महात्मा ज्योतिराव फुले किसान ऋण माफी योजना के तहत एक अप्रैल, 2015 और 31 मार्च, 2019 के बीच लिया गया दो लाख रुपये का ऋण, जिसे 30 सितंबर, 2019 तक नहीं चुकाया गया, माफ कर दिया जाएगा।’’