मिजोरम के मंत्री आर लालजिरलियाना कोविड-19 संक्रमित पाए गए

By भाषा | Updated: May 11, 2021 19:13 IST2021-05-11T19:13:57+5:302021-05-11T19:13:57+5:30

Mizoram minister R Lalzirliana Kovid-19 found infected | मिजोरम के मंत्री आर लालजिरलियाना कोविड-19 संक्रमित पाए गए

मिजोरम के मंत्री आर लालजिरलियाना कोविड-19 संक्रमित पाए गए

आइजोल, 11 मई मिजोरम के ऊर्जा एवं बिजली मंत्री आर लालजिरलियाना मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कोविड-19 के लिये प्रदेश के प्रवक्ता और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के नोडल अधिकारी डॉ. पी लालमलसावमा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 71 वर्षीय मंत्री और उनकी पत्नी लालथंगमावाई रैपिड एंटीजन जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

मंत्री के पुत्र वनलालरुअतफेला राल्ते का भी कोविड-19 संक्रमण को लेकर उपचार चल रहा है। वह आठ मई को संक्रमित पाए गए थे।

लालमलसावमा ने कहा कि तीनों घर पर पृथकवास में हैं।

लालजिरलियाना ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए कहा कि उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे।

मंत्री ने बताया कि उनकी पत्नी को हालांकि हल्का बुखार था।

मिजो नेशनल फ्रंट के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार में लालजिरलियाना के पास कला एवं संस्कृति, भूमि संसाधन, मृदा एवं जल संरक्षण तथा जिला परिषद व अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी है।

इस पूर्वोत्तर राज्य में अब तक उप मुख्यमंत्री तानलुइया समेत चार विधायक संक्रमित पाए जा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mizoram minister R Lalzirliana Kovid-19 found infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे