नयी दिल्ली, 31 जुलाई मिजोरम के राज्यपाल हरिबाबू कंभमपति ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यहां राष्ट्रपति भवन में शनिवार को मुलाकात की।
यह मुलाकात इस लिहाज से अहम मानी जा रही है कि सीमा पर विवाद के चलते पिछले सोमवार को मिजोरम पुलिस ने असम के अधिकारियों की टीम पर गोली चला दी थी, जिसमें असम पुलिस के पांच कर्मी और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी तथा पुलिस अधीक्षक समेत 50 अन्य घायल हो गए थे।
राष्ट्रपति भवन ने ट्वीट किया, “मिजोरम के राज्यपाल डॉ हरि बाबू कंभमपति ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।