लापता बच्ची का शव खेत से बरामद; दो हत्यारोपी हिरासत में

By भाषा | Updated: March 31, 2021 22:09 IST2021-03-31T22:09:20+5:302021-03-31T22:09:20+5:30

Missing girl's body recovered from the farm; Two murderers in custody | लापता बच्ची का शव खेत से बरामद; दो हत्यारोपी हिरासत में

लापता बच्ची का शव खेत से बरामद; दो हत्यारोपी हिरासत में

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), 31 मार्च बलरामपुर जिले के तुलसीपुर क्षेत्र में छह साल की एक बच्ची का शव खेत में पाया गया। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि तुलसीपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में इंद्रजीत मौर्य नामक व्यक्ति की छह साल की बेटी अंशु का शव गांव के पास गेहूं के खेत में पाया गया। अंशु मंगलवार से लापता थी।

उन्होंने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर कल्याणपुर गांव के ही रहने वाले पप्पू और छुटकऊ नामक व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि जमीन की रंजिश को लेकर दोनों आरोपियों ने अंशु की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया।

पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Missing girl's body recovered from the farm; Two murderers in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे