जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुमशुदा लड़की बरामद

By भाषा | Updated: October 10, 2021 19:46 IST2021-10-10T19:46:31+5:302021-10-10T19:46:31+5:30

Missing girl found in Udhampur district of Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुमशुदा लड़की बरामद

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुमशुदा लड़की बरामद

जम्मू, 10 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में अपने घर से करीब एक पखवाड़े पहले लापता हुई एक लड़की रविवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के एक गांव में मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मारी गांव निवासी कुलदीप कुमार ने 26 सितंबर को रियासी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि उनकी बेटी लापता है।

उन्होंने कहा कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके लड़की की तलाश शुरू कर दी गई।

प्रवक्ता ने कहा, ''रियासी पुलिस स्टेशन की एक टीम ने उधमपुर जिले के टिकरी इलाके के पग्याल गांव से लापता लड़की को ढूंढ निकाला।''

उन्होंने कहा कि लड़की को उसके माता-पिता से मिलवा दिया गया है, जबकि मामले की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Missing girl found in Udhampur district of Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे