लापता बच्चे का शव खेत से बरामद

By भाषा | Updated: January 30, 2021 11:16 IST2021-01-30T11:16:27+5:302021-01-30T11:16:27+5:30

Missing child's body recovered from farm | लापता बच्चे का शव खेत से बरामद

लापता बच्चे का शव खेत से बरामद

ललितपुर(उप्र), 30 जनवरी उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के दावनी गांव में बृहस्पतिवार को लापता हुए छह साल के एक बच्चे का शव पुलिस ने शुक्रवार को आलू के खेत से बरामद किया।

ललितपुर जिले के नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ सिटी) केशवनाथ ने शनिवार को बताया कि बृहस्पतिवार सुबह जगत सिंह राजपूत का छह वर्षीय बेटा अंश अपने घर के सामने खेल रहा था, और अचानक गायब हो गया।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आलू के खेत से बच्चे का शव बरामद हुआ।

सीओ ने बताया कि बच्चे के चेहरे, नाक और सिर पर वजनदार वस्तु से प्रहार किया गया है और ऐसा लग रहा है कि बच्चे की हत्या कर शव छिपाया गया है।

नाथ ने बताया कि इस सिलसिले में शनिवार सुबह बच्चे के पड़ोस में रहने वाले एक दंपति को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बच्चे के पिता ने दंपति पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और फॉरेंसिक टीम भी जांच में लगी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Missing child's body recovered from farm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे