नोएडा में स्थानीय भाजपा नेता से बदमाशों ने फोन छीना

By भाषा | Updated: December 5, 2020 13:53 IST2020-12-05T13:53:31+5:302020-12-05T13:53:31+5:30

Miscreants snatched phone from local BJP leader in Noida | नोएडा में स्थानीय भाजपा नेता से बदमाशों ने फोन छीना

नोएडा में स्थानीय भाजपा नेता से बदमाशों ने फोन छीना

नोएडा, पांच दिसंबर नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के अगाहपुर गांव के पास एक स्थानीय भाजपा नेता से शनिवार सुबह बदमाशों ने मोबाइल फोन छीन लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अगाहपुर गांव में रहने वाले देव चौधरी ने थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सुबह अपने कुत्ते को घुमाने के लिए घर से बाहर निकले थे, तभी अगाहपुर गांव के सामने शनि मंदिर के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज कराई गई है और थाना सेक्टर 39 पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल के पास बदमाशों ने एक महिला की सोने की चेन लूट ली।

घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Miscreants snatched phone from local BJP leader in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे