बदमाशों ने लूटी पुलिसकर्मी की रिवाल्वर

By भाषा | Updated: December 19, 2020 01:04 IST2020-12-19T01:04:20+5:302020-12-19T01:04:20+5:30

Miscreants looted policeman's revolver | बदमाशों ने लूटी पुलिसकर्मी की रिवाल्वर

बदमाशों ने लूटी पुलिसकर्मी की रिवाल्वर

नोएडा, 18दिसंबर नोएडा सेक्टर 18 में अज्ञात लोगों ने मध्य प्रदेश साइबर प्रकोष्ठ के दो उप निरीक्षकों के साथ मारपीट करके एक दरोगा की सर्विस रिवाल्वर लूट ली।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के स्टेट साइबर सेल के उप निरीक्षक राशिद खान तथा पंकज साहू शुक्रवार दोपहर को साइबर अपराध के किसी मामले की जांच करने के लिए नोएडा सेक्टर 18 में आए थे।

उन्होंने बताया कि वे एक निजी बैंक में जांच के सिलसिले में गए और वहां से जब दोनों बाहर निकले तभी उनका कुछ अज्ञात लोगों के साथ झगड़ा हो गया। उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों ने दोनों उप निरीक्षकों के साथ मारपीट कर एक उपनिरीक्षक राशिद खान की सर्विस रिवाल्वर लूट ली।

डीसीपी ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Miscreants looted policeman's revolver

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे