सिलचर (असम), 26 दिसंबर असम में कछार जिले के सिलचर में बदमाशों ने यह मांग करते हुए क्रिसमस कार्यक्रम में खलल डाली कि हिंदुओं को इस जश्न से दूर रहना चाहिए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम को हुई इस घटना में शामिल सात युवाओं को अभी तक हिरासत में लिया गया है।
कछार की पुलिस अधीक्षक रमनदीप कौर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना शहर में एक खुले मैदान में क्रिसमस के जश्न के दौरान हुई। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लड़के आयोजन स्थल पर गए और उन्होंने अन्य हिंदुओं से समारोह में भाग न लेने के लिए कहा। उन्होंने इस उत्सव का जश्न मना रहे ईसाइयों को नहीं रोका।’’
कौर ने कहा कि पुलिस को घटना के संबंध में शिकायत नहीं मिली है लेकिन फिर भी उसने इसमें शामिल युवकों को हिरासत में लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘हम घटना की जांच कर रहे हैं। हमारे पास अभी तक किसी भी समूह की संलिप्तता की जानकारी नहीं है।’’ बहरहाल, स्थानीय लोगों ने दावा किया कि बदमाशों का संबंध बजरंग दल से है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भगवा चोला पहन रखे इन युवाओं ने आयोजन स्थल पर मौजूद लोगों से हाथापाई शुरू कर दी तथा ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए।
यह घटना रात करीब नौ बजे हुई जब आयोजन स्थल पर काफी लोग मौजूद थे। जब वहां मौजूद लोगों ने युवकों से पूछा कि वे जश्न समारोह पर आपत्ति क्यों उठा रहे हैं तो उन्होंने कथित तौर पर कहा कि हिंदू होने के नाते उन्हें ‘तुलसी दिवस’ मनाना चाहिए जो क्रिसमस के दिन ही मनाया जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।