हिंदुस्तान एयरनॉटिक्स लिमिटेड बेंगलुरु हवाई अड्डे पर शुक्रवार को भारतीय सेना का विमान मिराज 2000 क्रैश हो गया है. इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है जबकि दूसरा पायलट सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान पहले तो दोनों पायलट सुरक्षित पैराशूट से कूद गए थे लेकिन तभी एक पायलट एयरक्राफ्ट के मलबे में जा गिरा और उसकी मौत हो गई.
बता दें भारतीय सेना का फाइटर जेट ट्रेनर प्लेन मिराज 2000 एचएएल में अपग्रेड के लिए आया हुआ है.