सफदरजंग अस्पताल में आग की मामूली घटना, कोई घायल नहीं
By भाषा | Updated: January 14, 2021 16:17 IST2021-01-14T16:17:10+5:302021-01-14T16:17:10+5:30

सफदरजंग अस्पताल में आग की मामूली घटना, कोई घायल नहीं
नयी दिल्ली, 14 जनवरी सफदरजंग अस्पताल में चौथी मंजिल पर स्थित एक कमरे में बृहस्पतिवार की दोपहर को मामूली आग लग गयी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
दमकल विभाग के अनुसार, उन्हें अपराह्न एक बज कर 24 मिनट पर फोन पर आग लगने की सूचना मिली। अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित ओपीडी ब्लॉक के एक कमरे में आग लग गयी जिसका इस्तेमाल नर्सिंग कर्मी करते हैं।
अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि सात दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया और अपराह्न 1.40 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों को संदेह है कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।