ठाणे में एक पूजा पंडाल में चोरी के आरोप में नाबालिग हिरासत में

By भाषा | Updated: October 18, 2021 11:05 IST2021-10-18T11:05:23+5:302021-10-18T11:05:23+5:30

Minor in custody for theft in a puja pandal in Thane | ठाणे में एक पूजा पंडाल में चोरी के आरोप में नाबालिग हिरासत में

ठाणे में एक पूजा पंडाल में चोरी के आरोप में नाबालिग हिरासत में

ठाणे, 18 अक्टूबर पुलिस ने हाल में संपन्न नवरात्रि उत्सव के दौरान महाराष्ट्र में यहां एक पंडाल में रखी नकदी पेटी चोरी करने के आरोप में 16 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया है।

कासर वडावली पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर किशोर खैरनार ने सोमवार को बताया कि घोडबंदर रोड पर एक आवासीय परिसर में प्रार्थना स्थल पर चोरी की यह घटना 14 और 15 अक्टूबर की मध्यरात्रि को हुई।

पुलिस को शनिवार को एक खुफिया सूचना मिली कि एक लड़का यहां एक कबाड़ी की दुकान में एक पेटी बेचने की कोशिश कर रहा है और पेटी में रुपये रखे हैं। इसके बाद पुलिस ने लड़के को पकड़ा और उसके पास से मिली पेटी में 3,500 रुपये बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि नाबालिग के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 380 (चोरी) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और उसे सुधार गृह भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor in custody for theft in a puja pandal in Thane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे