महाराष्ट्र के परभणी में नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार, पीड़िता ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: September 21, 2021 18:57 IST2021-09-21T18:57:43+5:302021-09-21T18:57:43+5:30

Minor gang raped in Maharashtra's Parbhani, victim commits suicide | महाराष्ट्र के परभणी में नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार, पीड़िता ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र के परभणी में नाबालिग के साथ सामूहिक बलात्कार, पीड़िता ने की आत्महत्या

मुंबई, 21 सितंबर महाराष्ट्र के परभणी जिले में 16 साल की नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर तीन लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। इस घटना के बाद पीड़ता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की से सामूहिक बलात्कार के आरोप में पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग लड़के भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लड़की ने 14 सितंबर को जहर का सेवन कर लिया था और उपचार के दौरान सोमवार की शाम अस्पताल में उसकी मौत हो गयी थी।

उन्होंने बताया कि यह कथित घटना 12 सितंबर को सोनपेठ इलाके में हुयी और लड़की ने दो दिन बाद जहर का सेवन किया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस को 18 सितंबर को दिये अपने बयान में लड़की ने बताया था कि उसने बलात्कार के बाद आत्महत्या करने का प्रयास किया ।

अधिकारी ने बताया कि उनमें से एक आरोपी लड़की का परिचित था और तीनों ने दो साल पहले उसका पीछा भी किया था ।

उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता एवं पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है ।

उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minor gang raped in Maharashtra's Parbhani, victim commits suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे