फ्लाइओवर से मोटरसाइिकल फिसल कर गिरने की घटना में नाबालिग की मौत
By भाषा | Updated: September 27, 2021 18:39 IST2021-09-27T18:39:20+5:302021-09-27T18:39:20+5:30

फ्लाइओवर से मोटरसाइिकल फिसल कर गिरने की घटना में नाबालिग की मौत
मुंबई, 27 सितंबर मुंबई के बांद्रा-वर्ली सीलिंग - बीकेसी फ्लाईओवर से सोमवार को फिसल कर एक मोटरसाइिकल के डिवाइडर से टकरा जाने की घटना में 15 साल के एक किशोर की मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित किशोर मोटरसाइिकल चला रहा था और उसके दो मित्र उस पर बैठे थे । उन्होंने बताया कि तीनों नाबालिग थे और उनमें से किसी के पास हेलमेट नहीं था । उन्होंने बताया कि यह घटना तड़के हुयी ।
इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।