बाल अधिकारों पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

By भाषा | Updated: November 14, 2021 22:56 IST2021-11-14T22:56:50+5:302021-11-14T22:56:50+5:30

Ministry of Women and Child Development will organize many programs on child rights | बाल अधिकारों पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

बाल अधिकारों पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

नयी दिल्ली, 14 नवंबर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बाल अधिकारों के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने और समाज में सामूहिक विचार प्रक्रिया को प्रोत्साहित करने के वास्ते कई गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 14 से 21 नवंबर तक 'चिल्ड्रन आइडियाज, राइट्स एंड न्यूट्रिशन’ विषय को शामिल करने वाली गतिविधियों की योजना बनाई गई है।

इन गतिविधियों में बाल देखभाल संस्थानों (सीसीआई) और गोद लेने संबंधी विशेष एजेंसियों तथा गोद लेने के बारे में जागरूकता कार्यक्रम, कानूनी जागरूकता, बाल एवं किशोर स्वास्थ्य, बाल अधिकार आदि पर सेमिनार या वेबिनार शामिल हैं।

मंत्रालय ने कहा कि इसका उद्देश्य बाल अधिकारों के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए सप्ताह का उपयोग करना और इस दिशा में बड़े पैमाने पर समुदाय की सामूहिक विचार प्रक्रिया को प्रोत्साहित करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ministry of Women and Child Development will organize many programs on child rights

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे