आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय अगले हफ्ते शहरी गतिशीलता पर अगले हफ्ते सम्मेलन आयोजित करेगा

By भाषा | Updated: November 3, 2020 22:42 IST2020-11-03T22:42:34+5:302020-11-03T22:42:34+5:30

Ministry of Housing and Urban Affairs will hold conference on Urban Mobility next week next week | आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय अगले हफ्ते शहरी गतिशीलता पर अगले हफ्ते सम्मेलन आयोजित करेगा

आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय अगले हफ्ते शहरी गतिशीलता पर अगले हफ्ते सम्मेलन आयोजित करेगा

नयी दिल्ली, तीन नवंबर केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय अगले सप्ताह एकदिवसीय शहरी गतिशीलता संबंधी एक सम्मेलन आयोजित करेगा। मंत्रालय ने एक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि इस वर्ष के आयोजन का मुख्य विषय "शहरी गतिशीलता की उभरती प्रकृति" है।

बयान के अनुसार इसका मुख्य बिंदु जनता को उसकी पहुंच के भीतर और सुगम परिवहन सुविधा मुहैया कराने में कोविड-19 महामारी द्वारा पेश चुनौतियों और उससे निपटने के लिए राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नए उपायों पर ध्यान केन्द्रित करना है।

आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी 13वें ‘अर्बन मोबिलिटी इंडिया’ (यूएमआई) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। दिन भर का यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा और प्रसिद्ध डेनिश वास्तुकार प्रोफेसर जां गेल मुख्य भाषण देंगे।

Web Title: Ministry of Housing and Urban Affairs will hold conference on Urban Mobility next week next week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे