ड्रग्स मामले में जिस मंत्री का रिश्तेदार गिरफ्तार हुआ, उसे बर्खास्त किया जाना चाहिए : शेलार

By भाषा | Updated: October 23, 2021 21:51 IST2021-10-23T21:51:30+5:302021-10-23T21:51:30+5:30

Minister whose relative was arrested in drugs case should be sacked: Shelar | ड्रग्स मामले में जिस मंत्री का रिश्तेदार गिरफ्तार हुआ, उसे बर्खास्त किया जाना चाहिए : शेलार

ड्रग्स मामले में जिस मंत्री का रिश्तेदार गिरफ्तार हुआ, उसे बर्खास्त किया जाना चाहिए : शेलार

मुंबई, 23 अक्टूबर भाजपा नेता आशीष शेलार ने शनिवार को राकांपा नेता नवाब मलिक पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि ‘‘जिस मंत्री का दामाद मादक पदार्थ रखने के लिए गिरफ्तार किया गया’’, उसे महाराष्ट्र कैबिनेट से बर्खास्त किया जाना चाहिए।

शेलार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस तरह के मंत्री महाराष्ट्र की छवि खराब कर रहे हैं।’’ उनका इशारा इस वर्ष की शुरुआत में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो द्वारा मादक पदार्थ के मामले में मलिक के दामाद की गिरफ्तारी की तरफ था।

गौरतलब है कि अदालत ने राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के दामाद समीर खान को जमानत देते हुए हाल में कहा था कि प्रथम दृष्ट्या उनके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है।

शेलार महा विकास आघाड़ी के नेता के इस आरोप का जवाब दे रहे थे कि भाजपा महाराष्ट्र को बदनाम कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब इस तरह के मामले सामने आते हैं तो वे कहते हैं कि महाराष्ट्र की छवि खराब की जा रही है।’’

बाद में नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा कि विधायक होने के नाते शेलार को राज्य और केंद्र सरकारों की भूमिका एवं जिम्मेदारियों के बारे में पता होना चाहिए।

उन्होंने कहा, "पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के प्रमुख भाजपा नेता सर्बानंद सोनोवाल हैं। क्रूज जहाजों के लिए सभी अनुमति डीजी शिपिंग द्वारा दी जाती है, जो केंद्रीय मंत्रालय के अंतर्गत आता है। राज्य सरकार की कोई भूमिका या जिम्मेदारी नहीं है,"

उन्होंने जाहिर तौर पर मुंबई के पास एक क्रूज जहाज से हाल ही में मादक पदार्थों की जब्ती का जिक्र करते हुए यह बात कही। इसी मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minister whose relative was arrested in drugs case should be sacked: Shelar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे