लाइव न्यूज़ :

युवती की मौत के मामले में नाम आने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखे मंत्री, मंदिर में की पूजा

By भाषा | Updated: February 23, 2021 16:58 IST

Open in App

मुंबई, 23 फरवरी विपक्ष द्वारा पुणे में एक युवती की मौत के मामले से नाम जोड़े जाने के बाद काफी दिनों से सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखे महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ मंगलवार को वाशिम जिले में मंदिर में पूजा करने पहुंचे। बाद में उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज भी किया।

पड़ोसी जिले वाशिम स्थित पोहरादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद राठौड़ ने दावा किया कि युवती की ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ मृत्यु के बाद ‘गंदी राजनीति’ का खेल खेला जा रहा है।

शिवसेना नेता ने विश्वास जताया कि मामले की जांच के बाद सच सामने आएगा।

राज्य में विपक्षी दल भाजपा राठौड़ को मंत्री पद से हटाने और युवती की मौत की विस्तृत जांच कराने की मांग कर रही है।

पुणे के हडपसर में एक इमारत से गिर कर आठ फरवरी को 23 वर्षीय युवती की मौत हो गई थी।

सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में और विपक्षी दल भाजपा ने आरोप लगाया था कि पुणे में हुई 23 साल की युवती की मौत का राठौड़ से कुछ संबंध है।

मंगलवार को राठौड़ यवतमाल स्थित अपने आवास से सड़क मार्ग से पड़ोसी जिले वाशिम स्थित पोहरादेवी मंदिर गए और वहीं पूजा-अर्चना की। मंदिर में बड़ी संख्या में मंत्री के समर्थक उपस्थित थे। शिवसेना नेता राठौड़ अपने गृह जिले यवतमाल के प्रभारी मंत्री भी हैं।

पूजा के बाद मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में राठौड़ ने कहा कि वह और बंजारा समुदाय दोनों ही युवती की मौत से दुखी है और मृतक के परिवार के साथ है।

मंत्री ने कहा कि घटना को लेकर उनके परिवार और समुदाय (बंजारा) को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए।

राठौड़ ने कहा, ‘‘हमारे समुदाय की पूजा चव्हाण की पुणे में मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। पूरा समुदाय उसकी मौत से दुखी है। मैं और हमारा पूरा समुदाय दुख की इस घड़ी में चव्हाण परिवार के साथ है।’’

उन्होंने कहा कि घटना के बाद जैसी राजनीति की जा रही है वह गलत और आधारहीन है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको बता सकता हूं कि मीडिया या सोशल मीडिया पर जो कहा जा रहा है उसमें कोई तथ्य नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस अपना काम कर रही है।

मंत्री ने कहा, ‘‘... मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मुझे, मेरे परिवार और मेरे समुदाय को बदनाम ना करें। जांच के निष्कर्ष का इंतजार करें।’’

जब एक पत्रकार ने उनसे दो सप्ताह तक कथित रूप गायब रहने के बारे में पूछा तो राठौड़ ने कहा कि वह 10 दिन तक सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे लेकिन वह अपना काम कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपका (मीडिया) प्रेम टीवी पर देख रहा था। मेरे माता-पिता बुजुर्ग हैं, मेरी पत्नी को रक्तचाप की समस्या है, घर में बच्चे हैं। ऐसे में पिछले 10 दिनों में जब मेरे प्रति इतना प्रेम बरस रहा था तो मैं उन सभी का ख्याल रख रहा था। मैं अपना सरकारी काम जारी रखे हुए था, मैंने काम बंद नहीं किया।’’

सोशल मीडिया पर मंत्री और महिला की तस्वीरें सर्कुलेट होने के संबंध में राठौड़ ने कहा कि उनका समुदाय उनसे बहुत प्रेम करता है और तमाम लोग उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं 30 साल से सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहा हूं। सिर्फ एक घटना के कारण मुझे गलत खांचे में मात डालिए।’’

इसबीच, महाराष्ट्र भाजपा की उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने आरोप लगाया कि युवती की मौत के लिए राठौड़ जिम्मेदार हैं।

मुंबई में उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को राठौड़ को तुरंत उनके पद से हटाना चाहिए और मामले की विस्तृत जांच का आदेश देना चाहिए। संजय राठौड़ को समुदाय के पीछे छुपते हुए देखना बहुत अजीब है।’’

वाघ ने आरोप लगाया कि राठौड़ और उनके समर्थकों ने मंदिर जाते हुए कोविड-19 दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है। मुख्यमंत्री ठाकरे को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर ने कहा, ‘‘राठौड़ ने वाशिम के मंदिर में जिस तरह से भीड़ एकत्र की वह निंदनीय है। हम इसे मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA, 1st T20I: भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 74 रन पर समेटा, 101 से जीत हासिल की, 1-0 से बढ़त

क्रिकेटताश के पत्तों की तरह बिखरी साउथ अफ्रीका टीम, 74 रनों पर ऑलआउट, भारत 101 रनों से जीता पहला टी20 मैच

क्राइम अलर्टVIDEO: यूपी के मुरादाबाद में बुर्का पहने चोरों ने PNB का एटीएम उखाड़कर ले गए, CCTV में कैद पूरी वारदात

क्रिकेट205 छक्के साथ रोहित शर्मा सबसे आगे?, T20I में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी, देखिए टॉप-5 की सूची

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारत अधिक खबरें

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ

भारतविशेष गहन पुनरीक्षणः यूपी में पौने तीन करोड़ गणना फॉर्म नहीं आए वापस?, एसआईआर की समयसीमा बढ़ेगी