मंत्री ने लोगों से कोविड-19 जांच में हिस्सा लेने को कहा

By भाषा | Updated: July 15, 2021 18:41 IST2021-07-15T18:41:38+5:302021-07-15T18:41:38+5:30

Minister asks people to participate in Kovid-19 investigation | मंत्री ने लोगों से कोविड-19 जांच में हिस्सा लेने को कहा

मंत्री ने लोगों से कोविड-19 जांच में हिस्सा लेने को कहा

तिरुवनंतपुरम, 15 जुलाई केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सर्दी और बुखार से पीड़ित लोगों और कोविड​​-19 से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों लोगों से जांच अभियान में हिस्सा लेने का बृहस्पतिवार को अनुरोध किया।

दो दिवसीय अभियान की शुरुआत आज हुई है। मंत्री ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि जिन लोगों में वायरस के लक्षण हैं, उन्हें भी अभियान में भाग लेना चाहिए जिसमें 3.75 लाख नमूनों का परीक्षण किया जाना है।

उन्होंने कहा कि परीक्षण मौजूदा केंद्रों और मोबाइल प्रयोगशालाओं में या उन चुनिंदा स्थानों पर स्थापित शिविरों में किया जा सकता है जहां जिला चिकित्सा अधिकारियों ने व्यवस्था की है।

‍विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीमारी के प्रसार को कम करने के लिए जल्द से जल्द कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की पहचान करने के वास्ते गहन जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Minister asks people to participate in Kovid-19 investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे