मंत्री-विधायक के दावों से तेज हुई MP की सियासत, BJP विधायक ने कहा- क्रॉस वोटिंग के लिए दिया रुपयों का लालच
By राजेंद्र पाराशर | Updated: July 31, 2019 20:59 IST2019-07-31T20:57:49+5:302019-07-31T20:59:06+5:30
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में दंड संशोधन विधेयक के दौरान हुई क्रास वोटिंग के बाद भाजपा विधायकों का कांग्रेस नेताओं और सरकार के संपर्क में होने का दावा अब तक आधा दर्जन मंत्री और पदाधिकारी कर चुके हैं.

Demo Pic
मध्य प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस के भारतीय जनता पार्टी में सेंधमारी की कोशिशें थम नहीं रही हैं. कांग्रेस की ओर से कई बीजेपी विधायकों के संपर्क में होना का दावा किया जा रहा है. वहीं भाजपा द्वारा कांग्रेस पर हमले भी किए जाने लगे हैं. अब भाजपा के एक विधायक ने इस बात का दावा किया है कि विधानसभा में क्रास वोटिंग करने के लिए उन्हें मंत्रिपद और रुपए देने का लालच दिया गया था.
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में दंड संशोधन विधेयक के दौरान हुई क्रास वोटिंग के बाद भाजपा विधायकों का कांग्रेस नेताओं और सरकार के संपर्क में होने का दावा अब तक आधा दर्जन मंत्री और पदाधिकारी कर चुके हैं. इस तरह के दावों का सिलसिला थमने के बजाय लगातार बढ़ता जा रहा है.
अब मंत्रिमंडल के एक और मंत्री लाखन सिंह ने यह दावा किया है कि उनके संपर्क में आधा दर्जन याने 6 भाजपा के विधायक हैं. उनका कहना है कि भाजपा नेताओं द्वारा राज्य की कमलनाथ सरकार को गिराए जाने का दावा उल्टा पड़ गया. राज्य में भाजपा के विधायकों में अब भगदौड़ होती नजर आ रही है. उन्होंने दावे के साथ कहा कि उनके संपर्क में भाजपा के 6 विधायक हैं.
मंत्री लाखन सिंह के अलावा राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने भी इंदौर में भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के भाई साहब कहते थे कि 15 दिन में सरकार गिरा देंगे, यह सरकार लगंड़ी सरकार है. बोस का निर्देश हो जाए उस दिन सरकार गिरा देंगे. उन्होंने कहा कि बुधनी और विदिशा वाले इन भाई साहब ने बयानबाजी बंद नहीं की तो अभी तो दो आए हैं, आगे 4-5 और आएंगे. पटवारी का इशारा साफ था कि कांग्रेस के संपर्क में भाजपा के 4-5 विधायक अब भी हैं.
भाजपा विधायक ने कहा मंत्री पद और रुपयों का दिया था लालच
भाजपा के एक विधायक ने कांग्रेस पर खरीद फरोख्त करने की कोशिश के आरोप लगाया है. विधायक सीताराम आदिवासी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की ओर से उन्हें खरीदने के लिए करोड़ों रुपए का आफर दिया जा रहा है. इतना ही नहीं सीताराम ने कहा कि कांग्रेस मंत्री बनाने का भी प्रलोभन दे रही है. सीताराम आदिवासी मध्य प्रदेश की श्योपुर विधानसभा से भाजपा विधायक हैं.
सीताराम ने दावा किया कांग्रेस के कई मंत्री उनके साथ संपर्क कर रहे हैं और होटल में बुलाकर बात करना चाह रहे हैं. सीताराम आदिवासी ने कहा कि वो भाजपा नहीं छोड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी को धोखा नहीं दिया है. मेरी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है. भाजपा सरकार ने आदिवासियों को बहुत सम्मान दिया है. मुझे 3 बार विधायक बना दिया तो मैं क्यों भाजपा को छोड़ूंगा.
बागी विधायकों को लेकर सीताराम ने कहा कि जो बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में जा रहे हैं, वो कद्दार हैं. पार्टी को कभी धोखा नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी बहुत ही दमदार पार्टी है और वो मरते दम तक पार्टी को नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर सरकार बनाई है. तमाम झूठे वादे किए गए हैं, क्योंकि इनको झूठने बोलने की आदत है.