जम्मू, 17 अगस्त : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आज एक मिनी बस गिर गई है। खबर के अनुसार बस अनिंयत्रित होकर 200 फुट गहरी खाई में गिर गई। वहीं, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो जाने की भी खबर है।
जबकि कहा जा रहा है कि हादसे में करीब 21 लोग जख्मी हो गए हैं। वहीं, स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शाम छह बजे झज्जर इलाके में हुई।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान जय करण (40) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि जख्मी व्यक्तियों को एक निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा किन कारणों से हुआ है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
वहीं, जानकारी अनुसार मेटाडोर (जेके08ए-9957) जैसे ही जूनवा पूल के पास पहुंची कि अनियंत्रित होकर करीब दो सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।