लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीर में खाई में गिरी मिनी बस, 11 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: October 28, 2021 18:10 IST

Open in App

भद्रवाह/जम्मू, 28 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बतोते-किश्तवाड़ राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को एक मिनी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई जिससे 11 यात्रियों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मिनी बस थाथरी से डोडा जा रही थी कि इसी दौरान सुई गोवरी इलाके में यह हादसा हुआ।

अधिकारियों ने कहा कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और मिनी बस चिनाब नदी के किनारे नीचे गिर गयी। तड़के हुई इस घटना में चालक की भी मौत हो गई।

पुलिस, सेना और एसडीआरएफ के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया। घायल लोगों को डोडा के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से नौ को मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल के अधीक्षक सहयोगी डॉ युद्धवीर सिंह ने कहा कि अस्पताल लाए गए 25 लोगों में से नौ को मृत घोषित कर दिया गया और दो ने बाद में दम तोड़ दिया।

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई। अस्पताल लाए जाने से पहले ही जिनकी मौत हो चुकी थी, उनमें से सात की पहचान गुलाम हुसैन शाह (60), उनके बेटे शब्बीर अहमद (30), ऋतिक शर्मा (19), जमालुद्दीन (23), मोहम्मद लतीफ (65), अन्नारी देवी (55), बहादुर सिंह (65) के रूप में हुई है। संतोष कुमार (22) और राजेश कुमार (24) की अस्पताल में लाने के बाद मौत हुई। दो शवों की पहचान की जा रही है।

अधिकारियों ने कहा कि घायलों में से छह को विशेष उपचार के लिए जम्मू के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया क्योंकि उनकी हालत गंभीर है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

उन्होंने ट्वीट कर शोक संतप्त परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए कहा, ''डोडा के थाथरी के पास दुखद सड़क दुर्घटना के बारे में पता चला। अभी डीसी डोडा श्री विकास शर्मा से बात की।''

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डोडा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ''जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके लिए मेरी संवेदनाएं और प्रार्थना है। जिला प्रशासन को मृतकों के परिवारों को तत्काल राहत और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।''

उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन दुखद सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का इलाज सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''मृतकों के परिजनों को उपराज्यपाल के विवेकाधीन कोष से दो लाख रुपये और सड़क दुर्घटना पीड़ित कोष से एक लाख रुपये तत्काल राहत के रूप में दिए जाएंगे। मैं स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

पूजा पाठPanchang 07 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 07 December 2025: आज इन 3 राशियों के लिए दिन रहेगा चुनौतीपूर्ण, वित्तीय नुकसान की संभावना

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत