पुलवामा: परीक्षा केंद्र आतंकी हमला, CRPF जवानों पर चलाई 6-7 राउंड गोलियां, भेजे गए अतिरिक्त सुरक्षा बल
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: October 29, 2019 16:42 IST2019-10-29T16:32:53+5:302019-10-29T16:42:51+5:30
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के एक परीक्षा केंद्र पर तैनात सीआरपीएफ जवानों पर कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी। आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को रवाना किया गया है।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के एक परीक्षा केंद्र पर आतंकी हमले की खबर है। परीक्षा केंद्र पर तैनात सीआरपीएफ जवानों पर कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी। आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को रवाना किया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आतंकियों ने पुलवामा जिले के द्रबगाम स्थित स्कूल में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर तैनात सुरक्षाबलों पर छह-सात राउंड गोलीबारी की।
#UPDATE: Additional forces have been deployed at the spot. A search operation has been launched. #JammuAndKashmirhttps://t.co/dRm6b5neW2
— ANI (@ANI) October 29, 2019
परीक्षा केंद्र की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया था। फिलहाल इस आतंकी वारदात में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ताजा जानकारी के मुताबिक इलाके में एक सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की एक बुलेट प्रूफ चौकी पर हमला किया । हालांकि इसमें किसी के हताहत की खबर नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अर्धसैनिक बल के अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 72 वीं बटालियन की एक चौकी पर आतंकवादियों ने अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट पर कई गोलियां चलाईं। यह चौकी राजपोरा क्षेत्र के द्रबगाम क्षेत्र में है।
उन्होंने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने सीआरपीएफ चौकी पर छह से आठ गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ के जवानों ने भी गोलियां चलाई।
दोनों ही तरफ से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गोलीबारी की यह घटना एक स्कूल के निकट हुई जहां 10वीं बोर्ड की परीक्षा हो रही थी। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि शैक्षणिक संस्थान निशाने पर नहीं था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त बल की तैनाती के बाद तलाश अभियान शुरू किया गया। हालांकि हमले के तत्काल बाद स्थानीय पुलिस ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर बताया था कि यह हमला सेना के गश्ती दल पर हुआ है।