महाराष्ट्र के सियासी उलटफेर पर कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा ने ट्वीट की 'गॉडफादर' की फोटो और डॉयलॉग
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2019 11:41 IST2019-11-23T11:41:51+5:302019-11-23T11:41:51+5:30
महाराष्ट्र के सियासी मामले में शरद पवार ने भी ट्वीट कर कहा कि अजित पवार का बीजेपी को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने का फैसला उनका निजी फैसला है, एनसीपी का इससे कोई संबंध नहीं है।

प्रतीकात्मक फोटो
कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा ने महाराष्ट्र के सियासी ड्रामें पर गॉडफादर मूवी का डॉयलॉग ट्वीट किया। इसमें मिलिंद देवड़ा ने लिखा कि अपने दोस्तों को करीब रखें लेकिन दुश्मनों को और भी ज्यादा करीब रखें (कीप योर फ्रेंड्स क्लोज, बट योर एनिमीज क्लोजर)।
Keep your friends close, but your enemies closer ~ @godfathermoviepic.twitter.com/h6AaX4WJdn
— Milind Deora मिलिंद देवरा (@milinddeora) November 23, 2019
महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार सुबह बीजेपी ने एनसीपी के मुखिया शरद पवार के भतीजे अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली। बीजेपी के देवेंद्र फडनवीस ने शनिवार को राज भवन में दूसरे कार्यकाल के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इसके साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की भी शपथ ली।
इस मामले पर बीजेपी के गिरीश महाजन ने कहा कि हम 170 विधायकों के साथ अपना बहुमत सिद्ध करेंगे। अजीत पवार ने अपने विधायकों के समर्थन वाला लेटर गवर्नर को सौंप दिया है और अजीत एनसीपी के लेजिस्लेटिव पार्टी लीडर हैं। इसका मतलब है सभी एनसीपी विधायकों का हमें समर्थन है।
वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने अजीत पवार पर निशाना साधा और कहा कि कहा कि कल 9 बजे तक ये महाशय (अजीत पवार) ने हमारे साथ बैठे थे, अचानक से गायब हो गये बाद में, वो नजर से नजर मिलाकर बात नहीं कर रहे थे, उसी से हमें शक भी हुआ था।
संजय राउत ने कहा कि अजीत पवार ने जो पाप किया है उससे शरद पवार का कोई लेना-देना नहीं है। एनसीपी चीफ शरद पवार ने दो बार उद्धव ठाकरे फोन किया किया है।
राउत ने कहा, अजीत पवार ने महाराष्ट्र की पीठ में खंजर घोपा, इससे शरद पवार का कोई संबंध नहीं है। यह धोखा महाराष्ट्र की जनता और छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ हुआ है।