महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के हल्के झटके, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: December 26, 2021 09:37 IST2021-12-26T09:37:57+5:302021-12-26T09:37:57+5:30

महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के हल्के झटके, कोई हताहत नहीं
पालघर (महाराष्ट्र), 26 दिसंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जिला आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि भूकंप से जान-माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके सुबह पांच बजकर 35 मिनट पर महसूस हुए।
गौरतलब है कि जिले में नवंबर 2018 से खासतौर पर तलासारी तालुका के दुंदलवाडी गांव और दहानू तालुका में भूकंप के झटके कई बार महसूस किए गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।