'अकेले नहीं लौटेंगे प्रवासी, कोरोना भी साथ आएगा', दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने को लेकर नितिन गडकरी ने CM योगी को दी सलाह

By स्वाति सिंह | Updated: April 26, 2020 08:41 IST2020-04-26T08:41:53+5:302020-04-26T08:41:53+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1504 हो गयी। इसी बीच कोटा से हजारों छात्रों को लाने के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को अब मजदूरों के वापसी पर विचार कर रहे हैं। लेकिन योगी सरकार के उठाए इस कदम से नितिन गडकरी सहमत नहीं हैं।

'Migrants will not return alone, Corona will also come along', Nitin Gadkari advises CM Yogi to bring back stranded laborers in other states | 'अकेले नहीं लौटेंगे प्रवासी, कोरोना भी साथ आएगा', दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने को लेकर नितिन गडकरी ने CM योगी को दी सलाह

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1504 हो गयी।

HighlightsCM योगी आदित्यनाथ दूसरे राज्यों में फंसे कामगारों और मजदूरों को घर लाने की तैयारी कर रहे हैं। योगी सरकार के उठाए इस कदम से नितिन गडकरी सहमत नहीं हैं।

नई दिल्ली: देशभर में चल रहे कोरोना लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे राज्यों में फंसे कामगारों और मजदूरों को घर लाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने योगी सरकार को सलाह दी है। मालूम हो कि कोटा से हजारों छात्रों को लाने के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को अब मजदूरों के वापसी पर विचार कर रहे हैं। लेकिन योगी सरकार के उठाए इस कदम से नितिन गडकरी सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा है कि जो जहां हैं वहीं रहें, मज़दूरों के गांव में जाने से वहां कोरोना फैलने का ख़तरा बना रहेगा। 

NDTV में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, नितिन गडकरी ने कहा, 'जो मजदूर पैदल अपने गांवों की तरफ जा रहे हैं उन्हें रोकने की जरूरत है। उनका आत्मविश्वास बढ़ाकर उनके खाना और छत देने की जरूरत है। जो मजदूर पैदल चलकर अपने गावों तक पैदल पहुंच रहे हैं तो अगर उनमें से किसी एक को भी कोरोना का संक्रमण हुआ तो उसका खामियाजा पूरे गांव और पूरे प्रदेश को भुगतना पड़ेगा। लिहाजा प्रदेश सरकारों से मेरा आग्रह है कि मजदूरों का वापस जाने से रोकें।'

उन्होंने कहा, 'मैंने यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ का वह बयान सुना, जिसमें वह बसें चलाने की बात कर रहे हैं। मैं इसके खिलाफ हूं। इस समय हमें ज्यादा सतर्कता बरतनी चाहिए। लोगों का लाने का यह सही समय नहीं है। अगर कोई भी कोरोना संक्रमित होता है तो उत्तर प्रदेश में यह बड़ी समस्या हो सकती है।' गडकरी ने केंद्र सरकार के पिछले महीने जारी निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कहा था कि सभी राज्य लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के रहने और खाने का इंतजाम करें। जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। कई राज्यों में प्रवासियों को खाना भी खिलाया जा रहा है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से अभी भी संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1504 हो गयी। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''प्रदेश में ‘एक्टिव केसेज’ (अभी भी संक्रमित मामलों) की संख्या 1504 है। कुल 57 जिलों से संक्रमण के 1778 मामले सामने आये हैं। कुल 248 लोग पूर्णतया उपचारित होकर घर जा चुके हैं जबकि 26 लोगों की दुभार्ग्यपूर्ण मृत्यु हो गयी है।'' प्रसाद ने बताया कि मृतकों में अधिकांश लोग या तो अधिक उम्र के थे या फिर किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त थे।

Web Title: 'Migrants will not return alone, Corona will also come along', Nitin Gadkari advises CM Yogi to bring back stranded laborers in other states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे