आगरा, नौ नवंबर आगरा के शमसाबाद थाना क्षेत्र में ठंड लगने से एक अधेड़ व्यक्ति की सड़क किनारे मौत हो जाने का मामला सामने आया है। अधेड़ कूड़ा बीनने का कार्य करता था। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
इस संबंध में मंगलवार को शमसाबाद थाना के निरक्षक आनंदवीर ने बताया कि मृतक कूड़ा बीनने वाले व्यक्ति की शिनाख्त संजू (42) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि संजू की मौत संभवत: ठंड की वजह से हुई है। पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।