पलामू में अधेड़ की जलाशय में डूबने से मौत
By भाषा | Updated: September 27, 2021 00:14 IST2021-09-27T00:14:07+5:302021-09-27T00:14:07+5:30

पलामू में अधेड़ की जलाशय में डूबने से मौत
मेदिनीनगर, 26 सितंबर झारखंड के पलामू जिले में रविवार को जलाशय में डूबने से अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसा पैर फिसलने से हुआ।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान हरिहरगंज थानान्तर्गत अररुआ गांव निवासी विजय पासवान के रूप में की गई है। थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि जलाशय के किनारे पर्स, दवा, टार्च और मृतक के कपड़े मिले हैं।
पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से तालाब से शव निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा है और मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।