कौशांबी (उप्र) नौ जुलाई जिले के कडा धाम थाना क्षेत्र में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
थानाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के दौलतपुर कसार गांव निवासी नियाज अहमद (50) ने आज अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने कहा कि परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।