मध्यप्रदेश के 5 जिलों में अतिभारी बरसात की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: August 16, 2020 17:03 IST2020-08-16T17:03:47+5:302020-08-16T17:03:47+5:30

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल,रीवा संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर सागर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर शेष संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बरसात दर्ज की गई.

Meteorological Department issued Orange alert in 5 districts of Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश के 5 जिलों में अतिभारी बरसात की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsराज्य के 10 जिलों में भारी वर्षा एवं गरज चमक के साथ बिजली चमकना और गिरने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में कही-कही अति भारी वर्षा एवं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है.

भोपाल: मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 5  जिलों में आगामी 24 घंटों में अति भारी बरसात की चेतावनी देते हुए आरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में कही कही भारी बरसात और चंमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है.

इसके साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में भारी वर्षा एवं गरज चमक के साथ बिजली चमकना और गिरने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल,रीवा संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर सागर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा शेष संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बरसात दर्ज की गई.

वर्षा के प्रमुख आंकड़े: उमरिया, सतना में 8-8, उदयनगर एवं मेहगांव में 7-7, पुष्पराजगढ़ एवं शाहनगर में 6-6, छतरपुर, सोहावल, मेहदवानी, मानपुर एवं, अनूपपुर में 5-5, महेश्वर कटनी एवं सीधी में 4-4, करंजिया, कोतमा, बड़वाहा, अमरकंटक, बरही, ढीमरखेड़ा, सरई एवं नागौद 3-3 सेमी बरसात दर्ज की गई.

पुर्वानुमान: राज्य में रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा गरज चमक के साथ बौछारे पड़ने संभावना है.

चेतावनी: मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश में सिवनी, मण्डला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में कही-कही अति भारी वर्षा एवं गरज चंमक के साथ बिजली चमकने और गिरने की संभावना है.

मौसम विभाग ने राज्य के दमोह, जबलपुर, छिंदवाड़ा, राजगढ़, गुना, हरदा, बैतूल, देवास, खंडवा एवं सीहोर जिलों में कही-कही भारी वर्षा एवं गरज चमक के साथ बिजली चमकन और गिरने की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

Web Title: Meteorological Department issued Orange alert in 5 districts of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे