मौसम विभाग ने दिल्ली में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया

By भाषा | Updated: July 15, 2021 10:20 IST2021-07-15T10:20:58+5:302021-07-15T10:20:58+5:30

Meteorological Department forecast light rain in Delhi on Thursday | मौसम विभाग ने दिल्ली में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया

मौसम विभाग ने दिल्ली में बृहस्पतिवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया

नयी दिल्ली, 14 जुलाई मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटें पड़ने का अनुमान जताया है।

शहर में मॉनसून की पहली बारिश मंगलवार को हुई जो सामान्य तौर पर 27 जून को होती है लेकिन इस बार 16 दिन की देरी से हुई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम था जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है।

सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 89 प्रतिशत दर्ज किया गया।

मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली में अगले पांच दिनों तक हल्की से भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक शहर में वायु गुणवत्ता “संतोषजनक” श्रेणी में दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह आठ बजकर पांच मिनट 90 दर्ज किया गया।

शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को “अच्छा”, 51 से 100 को “संतोषजनक”, 101 से 200 को “मध्यम”, 201 से 300 को “खराब”, 301 से 400 को “बहुत खराब’’ और 401 से 500 के बीच के एक्यूआई को “गंभीर” माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meteorological Department forecast light rain in Delhi on Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे