मानसिक रूप से बीमार बेटे ने पिता की हत्या की

By भाषा | Updated: December 6, 2021 16:41 IST2021-12-06T16:41:11+5:302021-12-06T16:41:11+5:30

mentally ill son kills father | मानसिक रूप से बीमार बेटे ने पिता की हत्या की

मानसिक रूप से बीमार बेटे ने पिता की हत्या की

बांदा (उत्तर प्रदेश), छह दिसंबर बांदा जिले के बबेरू क्षेत्र में मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने सोमवार तड़के डंडे से प्रहार कर अपने पिता की हत्या कर दी।

बबेरू के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) सियाराम ने बताया कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के गौरा-जलालपुर गांव में मानसिक रूप से बीमार रामकुमार (37) ने सोमवार तड़के (करीब तीन-चार बजे) सोते समय डंडे से प्रहार कर अपने पिता रामभवन (70) की हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि वारदात के समय रामभवन सो रहा था, तभी उसके मानसिक बीमार बेटे रामकुमार ने उसके सिर पर डंडे से कई वार किये, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।

सीओ ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: mentally ill son kills father

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे