शहीद नायक मनदीप सिंह की याद में स्मारक द्वार, स्टेडियम का निर्माण होगा : चन्नी

By भाषा | Updated: October 20, 2021 21:34 IST2021-10-20T21:34:20+5:302021-10-20T21:34:20+5:30

Memorial gate, stadium will be constructed in memory of martyr Naik Mandeep Singh: Channi | शहीद नायक मनदीप सिंह की याद में स्मारक द्वार, स्टेडियम का निर्माण होगा : चन्नी

शहीद नायक मनदीप सिंह की याद में स्मारक द्वार, स्टेडियम का निर्माण होगा : चन्नी

बटाला (पंजाब), 20 अक्टूबर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को शहीद नायक मनदीप सिंह की याद में एक स्मारक द्वार और स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की।

मनदीप सिंह उन पांच सैन्यकर्मियों में शामिल थे जो 11 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। मुख्यमंत्री ने पंजाब विधानसभा अध्यक्ष के. पी. सिंह और ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के साथ बुधवार को मनदीप सिंह के परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार चन्नी ने मनदीप सिंह को श्रद्धांजलि दी और अभियान के दौरान अपने प्राण न्यौछावर करने के लिए उनकी वीरता को याद किया। उन्होंने बताया कि वीरों का सर्वोच्च बलिदान आगामी पीढ़ियों को देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए हमेशा प्रेरित करेगा।

चन्नी ने कहा कि नायक मनदीप सिंह के अभूतपूर्व बलिदान ने सभी देशवासियों को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरा देश शहीद और उनके परिवार का ऋणी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मनदीप सिंह के महान बलिदान की याद में पंजाब सरकार उनकी स्मृति में एक स्मारक द्वार और एक स्टेडियम का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि यह स्मारक द्वार और स्टेडियम आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना का संचार करने के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Memorial gate, stadium will be constructed in memory of martyr Naik Mandeep Singh: Channi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे