अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर पुतले फूंकने पहुंचे सोशलिस्ट किसान सभा के सदस्य हिरासत में

By भाषा | Updated: October 15, 2021 16:04 IST2021-10-15T16:04:46+5:302021-10-15T16:04:46+5:30

Members of Socialist Kisan Sabha, who arrived to burn effigies demanding the dismissal of Ajay Mishra, detained | अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर पुतले फूंकने पहुंचे सोशलिस्ट किसान सभा के सदस्य हिरासत में

अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर पुतले फूंकने पहुंचे सोशलिस्ट किसान सभा के सदस्य हिरासत में

लखनऊ, 15 अक्टूबर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के पुतले लेकर यहां शहीद स्मारक पर पहुंचे सोशलिस्ट किसान सभा के पदाधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

सोशलिस्ट किसान सभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुतले लेकर शहीद स्मारक पहुंचे थे और पुतले जलाने से पहले ही इन्हें हिरासत में ले लिया गया ।

इससे पहले सोशलिस्ट किसान सभा द्वारा जारी बयान में कहा गया था कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 15 अक्टूबर अर्थात दशहरे के दिन दो बजे शहीद स्मारक पर मोदी, शाह व मिश्रा के पुतले जलाये जायेंगे।

शहीद स्मारक पर पुतला जलाने पहुंचे सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के सदस्य संदीप पांडेय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ''हमें पुतले जलाने की इजाजत नहीं दी गयी । हम पुतलों और पोस्टरों के साथ जैसे ही शहीद स्मारक पहुंचे और हमने सीढ़ियाँ चढ़नी शुरू की, हमें पुलिस ने रोक दिया।" सोशलिस्ट किसान सभा सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) का घटक है। जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, उनमें अमित मौर्य, मुनीम कुमार और संदीप पांडे शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Members of Socialist Kisan Sabha, who arrived to burn effigies demanding the dismissal of Ajay Mishra, detained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे