जमात ए इस्लामी के विरुद्ध एनआईए की छापेमारी पर महबूबा मुफ्ती ने की केंद्र की आलोचना

By भाषा | Updated: August 9, 2021 14:27 IST2021-08-09T14:27:31+5:302021-08-09T14:27:31+5:30

Mehbooba Mufti criticizes Center on NIA raid against Jamaat-e-Islami | जमात ए इस्लामी के विरुद्ध एनआईए की छापेमारी पर महबूबा मुफ्ती ने की केंद्र की आलोचना

जमात ए इस्लामी के विरुद्ध एनआईए की छापेमारी पर महबूबा मुफ्ती ने की केंद्र की आलोचना

श्रीनगर, नौ अगस्त पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में जमात ए इस्लामी के विरुद्ध राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा छापेमारी करवा कर केंद्र ने “अपने ही पाले में गोल कर लिया है।”

मुफ्ती ने कहा कि एक विधारधारा का मुकाबला किसी बेहतर विचार से करने की बजाय सरकार अपने विरोधियों का कठोरता से दमन कर रही है। मुफ्ती ने ट्वीट किया, “जमात पर एनआईए की छापेमारी, भारत सरकार द्वारा कथित ‘अभिन्न अंग’ के विरुद्ध छेड़ा गया प्रतीकात्मक युद्ध है। एक विचारधारा का मुकाबला किसी बेहतर विचार से करने की बजाय वह विरोधियों का कठोरता से दमन कर रही है।”

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के दमनकारी कदम अस्थायी रूप से चल सकते हैं लेकिन लम्बे समय में इनका उलटा असर होगा।

उन्होंने कहा, “जम्मू कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच खाई हर दिन गहरी हो रही है। यह अपने पाले में गोल करने जैसा है।” एनआईए ने जम्मू कश्मीर में रविवार को जमात ए इस्लामी से जुड़े सदस्यों के विरुद्ध कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी आतंक के वित्त पोषण संबंधी मामले के सिलसिले में थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mehbooba Mufti criticizes Center on NIA raid against Jamaat-e-Islami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे