महबूबा मुफ्ती ने खुद को घर पर हिरासत में रखे जाने का दावा किया

By भाषा | Updated: November 18, 2021 13:59 IST2021-11-18T13:59:04+5:302021-11-18T13:59:04+5:30

Mehbooba Mufti claims to be under house arrest | महबूबा मुफ्ती ने खुद को घर पर हिरासत में रखे जाने का दावा किया

महबूबा मुफ्ती ने खुद को घर पर हिरासत में रखे जाने का दावा किया

श्रीनगर, 18 नवंबर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उन्हें घर पर हिरासत में रखा गया है और पार्टी के दो अन्य सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुहैल बुखारी और प्रवक्ता नजमू साकिब को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुफ्ती ने अपने आवास के ‘लॉक’ किये गए गेट की तस्वीर साझा की और ट्वीट किया, “फिर से मुझे घर पर हिरासत में रखा गया है और पीडीपी के साकिब और सुहैल बुखारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।”

हैदरपोरा मुठभेड़ का हवाला देते हुए पीडीपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि “निर्दोष नागरिकों को मानव कवच के रूप में इस्तेमाल करना और फिर उनके परिजन को अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं देना यह दिखाता है कि केंद्र सरकार ‘‘अमानवीयता के नई गहराई’’ को छू रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mehbooba Mufti claims to be under house arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे