अनुच्छेद 370 बहाल करने के लिए एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया महबूबा मुफ्ती ने

By भाषा | Updated: October 11, 2021 21:50 IST2021-10-11T21:50:05+5:302021-10-11T21:50:05+5:30

Mehbooba Mufti calls for united struggle to restore Article 370 | अनुच्छेद 370 बहाल करने के लिए एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया महबूबा मुफ्ती ने

अनुच्छेद 370 बहाल करने के लिए एकजुट होकर संघर्ष का आह्वान किया महबूबा मुफ्ती ने

जम्मू, 11 अक्टूबर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने तथा खून-खराबा समाप्त करने के लिए कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिहाज से एकजुट होकर संघर्ष की वकालत करते हुए सोमवार को कहा कि उनकी आवाज ‘कमजोर’ है और वह अकेले यह काम नहीं कर सकतीं।

चेनाब घाटी क्षेत्र के पांच दिन के दौरे पर निकलीं महबूबा किश्तवाड़ के डाक बंगला में पार्टी के एक सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

उन्होंने बड़ी संख्या में उपस्थित समर्थकों से कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि हमें अनुच्छेद 370 सूद समेत वापस मिलेगा और क्षेत्र में खून-खराबे की समाप्ति के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान भी निकलेगा। हालांकि यह काम मैं अकेले नहीं कर सकती क्योंकि मेरी आवाज कमजोर है और आपको मेरा समर्थन करने के लिए अपनी आवाज मिलानी होगी।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता से अनुच्छेद 370 छीन लिया गया और कोई भी चीज छीनी जाती है तो ब्याज समेत लौटानी पड़ती है।

उन्होंने पुंछ जिले में एक मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत पांच सैन्य कर्मियों के मारे जाने और अल्पसंख्यकों की हत्याओं की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने हमारा सम्मान ले लिया है, हमारी पगड़ी और टोपी ले ली है और यह कैसे संभव है कि हम इन्हें उनके पास रहने दें। हमें खून-खराबे को समाप्त करने के लिए हाथ मिलाने होंगे जिससे हमारी और हमारे जवानों की जान जा रही है।’’

महबूबा ने कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सलाम करती हैं जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी का सदस्य होने के बावजूद वोट बैंक की राजनीति की परवाह नहीं करते थे और उन्होंने बातचीत शुरू करने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया जिससे जम्मू कश्मीर में काफी हद तक रक्तपात समाप्त होने का रास्ता साफ हुआ।

केंद्र में भाजपा नीत सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पीडीपी नेता ने कहा कि उन्होंने सीमाओं पर संघर्ष विराम सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान से गुपचुप बात की, वहीं लद्दाख में चीनी सैनिकों की घुसपैठ और भारतीय जवानों के मारे जाने के बावजूद चीन के साथ कई दौर की बातचीत की गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘जब हम जम्मू कश्मीर में खून-खराबा खत्म करने के लिए (पाकिस्तान के साथ) बातचीत की मांग करते हैं तो वे नाराज हो जाते हैं। हम खून-खराबे को खत्म करना चाहते हैं लेकिन उन्हें कोई फिक्र नहीं है क्योंकि उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहे हैं और उनके पास नफरत की राजनीति के अलावा कुछ नहीं बचा।’’

भाजपा सरकार में देश खतरे में होने का दावा करते हुए महबूबा ने कहा, ‘‘हम सभी हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई न केवल जम्मू कश्मीर को बल्कि पूरे देश को बचाने के लिए साथ आये हैं अन्यथा वे पूरे देश को कुचल देंगे जिस तरह उन्होंने उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों किसानों को कुचला।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा किसी की शुभचिंतक नहीं है और उनका एकमात्र मकसद सत्ता है और उसके लिए वे किसी भी हद तक जाएंगे।

पीडीपी अध्यक्ष ने जम्मू कश्मीर में अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद से बड़े स्तर पर विकास के कार्य होने के भाजपा के दावों पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा दावा कर रही है कि सामान्य स्थिति बहाल हो गयी है लेकिन जमीनी हालात इसके दावों के विपरीत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mehbooba Mufti calls for united struggle to restore Article 370

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे