मुकुल संगमा के करीबी मेघालय युवा कांग्रेस प्रमुख ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस को एक और झटका
By भाषा | Updated: December 3, 2021 22:38 IST2021-12-03T22:38:27+5:302021-12-03T22:38:27+5:30

मुकुल संगमा के करीबी मेघालय युवा कांग्रेस प्रमुख ने छोड़ी पार्टी, कांग्रेस को एक और झटका
शिलांग, तीन दिसंबर कांग्रेस को मेघालय में शुक्रवार को उस वक्त एक और झटका लगा, जब पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के करीबी एवं प्रदेश युवा कांग्रेस प्रमुख रिचर्ड एम. मारक ने पार्टी में ‘संरचनात्मक खामी’ का जिक्र करते हुए उसका दामन छोड़ दिया।
संगमा, पिछले हफ्ते 11 अन्य विधायकों साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये थे।
मेघालय प्रदेश युवा कांग्रेस प्रमुख रिचर्ड एम. मारक ने भारतीय युवा कांग्रेस प्रमुख श्रीनिवास बी. को अपना इस्तीफा सौंपा।
मारक ने अपने इस्तीफा पत्र में कहा, ‘‘कांग्रेस जिस तरह से काम कर रही है उसे लेकर मैं पिछले कुछ समय से पार्टी से नाखुश हूं। कांग्रेस में संरचनात्मक खामी है। यह मुद्दा पूर्व में कई बार उठाया गया लेकिन इसे ठीक करने की कोई कोशिश नहीं की गई।’’
उन्होंने दावा किया कि शुक्रवार को मेघालय में कांग्रेस के 500 अन्य कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी है।
हालांकि, वह संगमा के करीबी हैं लेकिन उन्होंने टीएमसी में शामिल होने का कोई जिक्र नहीं किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।