कैंसर के मामलों की सबसे अधिक दर के मामले में दूसरे स्थान पर मेघालय का जिला: मंत्री

By भाषा | Updated: March 11, 2021 17:49 IST2021-03-11T17:49:23+5:302021-03-11T17:49:23+5:30

Meghalaya district ranked second in terms of highest rate of cancer cases: Minister | कैंसर के मामलों की सबसे अधिक दर के मामले में दूसरे स्थान पर मेघालय का जिला: मंत्री

कैंसर के मामलों की सबसे अधिक दर के मामले में दूसरे स्थान पर मेघालय का जिला: मंत्री

शिलांग, 11 मार्च मेघालय के स्वास्थ्य मंत्री ए एल हेक ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्वी खासी पर्वतीय जिले में तंबाकू से संबंधित कैंसर के सबसे अधिक मामले हैं और यह जिला कैंसर के मामलों की सबसे अधिक दर के मामले में दूसरे स्थान पर है।

हेक ने विधानसभा में कहा, ''हां, यह तथ्य है कि राष्ट्रीय कैंसर पंजीकरण कार्यक्रम और कैंसर संबंधी आंकड़े 2020 के अनुसार मेघालय का पूर्वी खासी पर्वतीय जिला कैंसर के मामलों की सबसे अधिक दर के मामले में दूसरे स्थान पर है। यह तथ्य है कि पूर्वी पर्वतीय खासी जिले में महिलाओं और पुरुषों दोनों के बीच तंबाकू के इस्तेमाल से होने वाले कैंसर के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।''

उन्होंने कहा कि जिले में तंबाकू के इस्तेमाल से होने वाले कैंसर की दर पुरूषों में 66.9 प्रतिशत जबकि महिलाओं में 43.1 प्रतिशत है, जो देश के किसी भी जिले में सबसे अधिक है।

स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि बीते पांच साल में पूर्वी खासी पर्वतीय जिले, पश्चिमी खासी पर्वतीय जिले, जयंतिया हिल्स और रि-भोई जिले में 7,014 लोग कैंसर से पीड़ित पाए गए हैं।

वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इन चार जिलों में बीते पांच साल के दौरान कैंसर के चलते 3,281 लोगों की मौत हुई, जिनमें 2,068 पुरुष हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meghalaya district ranked second in terms of highest rate of cancer cases: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे