मेघालय उपचुनाव : तीन विधानसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 48 फीसदी मतदान
By भाषा | Updated: October 30, 2021 17:25 IST2021-10-30T17:25:34+5:302021-10-30T17:25:34+5:30

मेघालय उपचुनाव : तीन विधानसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक 48 फीसदी मतदान
शिलांग, 30 अक्टूबर मेघालय में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए शनिवार को हो रहा मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है और अपराह्न एक बजे तक करीब 48 फीसदी मतदाता अपना वोट डाल चुके हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ. आर. खार्कोन्गोर ने यह जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि दोपहर बाद मतदान प्रतिशत में वृद्धि होने की उम्मीद है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अपराह्न एक बजे तक तीनों निर्वाचन क्षेत्रों के एक लाख से अधिक पात्र मतदाताओं में से लगभग 48 प्रतिशत अपना वोट डाल चुके हैं। दोपहर बाद मतदान प्रतिशत में वृद्धि होने की उम्मीद है।’’
इस दौरान कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है।
मावरेंगकेंग निर्वाचन क्षेत्र में कुल 60 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं और वहां अपराह्न एक बजे तक 44.1 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। मावफलांग विधानसभा सीट के लिए कुल 50 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं और वहां एक बजे तक 45.3 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके हैं।
इसके बाद राजबाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 58 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जा रहे हैं और अपराह्न एक बजे तक सर्वाधिक 55 फीसदी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
तीनों सीटों पर मौजूदा विधायकों के निधन के बाद उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी। इन सीटों पर उपचुनाव के लिए कुल 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। मावरेंगकेंग और राजबाला सीटों पर पांच-पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जबकि मावफलांग सीट पर तीन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
मावरेंगकेंग सीट के लिए सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार पिनीएड सिंग सिएम और कांग्रेस प्रत्याशी हाईलैंडर खारमल्की के बीच प्रमुख रूप से मुकाबला माना जा रहा है। यहां से एसरोन मारविन, अरबियांगकम खरसोहमत और नॉरबर्ट मारबोह जैसे निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।
मावफलांग सीट पर पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी यूजीनसन लिंगदोह यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व विधायक केनेडी सी. खैरियम को उनका मुख्य प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है।
वहीं, राजबाला विधानसभा क्षेत्र पर कांग्रेस उम्मीदवार हसीना यास्मीन मंडल का मुकाबला यूडीपी की डी. शिरा से है। एनपीपी के एम.डी. अब्दुस सालेह, भारतीय जनता पार्टी के किंग्स्टन बी. मराक और निर्दलीय उम्मीदवार कार्ला आर. संगमा भी चुनावी मैदान में हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।