मेरठ में दरोगा समेत तीन व्यक्तियों की कोविड-19 से मौत, पांच पुलिसकर्मियों को पृथक किया गया

By भाषा | Updated: June 10, 2020 04:02 IST2020-06-10T04:02:35+5:302020-06-10T04:02:35+5:30

Meerut three persons including Daroga died from Covid-19, five policemen were separated. | मेरठ में दरोगा समेत तीन व्यक्तियों की कोविड-19 से मौत, पांच पुलिसकर्मियों को पृथक किया गया

मंगलवार को 21 मरीज ठीक हुए जिससे मेरठ में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 393 हो गई। 

Highlightsमेरठ जनपद में मंगलवार को कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आये। दरोगा के अलावा दो और व्यक्तियों क्रमश: 45 वर्ष एवं 48 वर्ष की भी मौत हो गई।

मेरठ: मेरठ जनपद में मंगलवार को कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आये। वहीं 56 वर्षीय दरोगा की कोरोना वायरस से मौत हो गई। दरोगा के अलावा दो और व्यक्तियों क्रमश: 45 वर्ष एवं 48 वर्ष की भी मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में मृतक संख्या बढ़कर 40 हो गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

अधिकारियों ने बताया कि दरोगा को सोमवार देर रात सीने में तेज दर्द व बुखार होने के बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। जहां दरोगा की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि दरोगा की मौत मेडिकल कॉलेज में हुई। वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए थे।

एसएसपी अजय साहनी के निर्देश पर उस चौकी को बंद कर दिया गया है जहां दरोगा तैनात थे तथा पांच अन्य पुलिसकर्मियों को पृथक कर दिया गया है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी के अनुसार आज 174 नमूनों की जांच रिपोर्ट आई। इसमें पांच लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गए। इसमें से 56 वर्षीय दरोगा की मौत हो गई। जिला निगरानी अधिकारी के अनुसार आज 21 मरीज ठीक हुए जिससे मेरठ में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 393 हो गई। 

Web Title: Meerut three persons including Daroga died from Covid-19, five policemen were separated.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे